आरा अंचल कार्यालय में राजस्व अभियान के तहत लोगों की उमड़ी भीड़, जमीन से संबंधित मामलों की हो रही सुनवाई
आरा : भोजपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर आरा अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व महाभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न जगहों से आए लोगों की भीड़ उमड़ी है। जमीन से संबंधित है जमाबंदी, दाखिल खारिज, उत्तराधिकार, उत्तराधिकार बंटवारा और परिमार्जन से संबंधित मामलों के आवेदन महाभियान के तहत आए लोगों द्वारा दिए गए । आवेदन के पश्चात आवेदकों को ऑनलाइन रिसीविंग दिया गया है। जमीन से संबंधित कई मामलें निष्पादन को लेकर राजस्व कर्मचारी को दिए गए हैं।
20 सितंबर पर जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा अभियान
शहरी क्षेत्र में 16 सितंबर तक आरा कार्यालय में राजस्व महा अभियान के तहत कैंप लगाया गया है। यह कैंप 20 सितंबर तक भोजपुरी सहित बिहार के विभिन्न हिस्सों में लगाया जा रहा है। जिसमें 20 सितंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग जगह पर कैंप लगाकर लोगों की समस्या को सुना जा रहा है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : कायमनगर में महिला चौपाल का आयोजन, सोनाली सिंह ने महिलाओं की समस्याएं सुनीं…
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights