हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा के खंडपीठ में सुनवाई हेमंत सोरेन के स्पेशल लीव पिटिशन पर सुनवाई होगी।

हेमंत सोरेन की ओर से झारखण्ड हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। इस मामले में सोरेन ने कोर्ट से अंतरिम जमानत के लिए आग्रह किया है।

हेमंत सोरेन ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल के तर्ज पर चुनाव प्रचार के लिए जमानत मांगी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ईडी को जवाब देने के लिए कहा था।

कोर्ट के आदेश पर सोमवार को ईडी ने हलफनामा दाखिल अपना जवाब दाखिल किया है। ईडी ने अपने जवाब में कहा है कि  हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से जमीन पर कब्जा  किया है,चुनाव के लिए प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है, न ही संवैधानिक यह कानूनी अधिकार भी नहीं है।

ईडी ने कोर्ट में अपने जवाब में यह भी कहा है कि  न्यायिक हिरासत के दौरान चुनाव प्रचार तो दूर, मतदान का भी अधिकार नहीं।

Share with family and friends: