एचईसी के सप्लाई कर्मचारियों को मिला एक माह का वेतन

एचईसी के सप्लाई कर्मचारियों को मिला एक माह का वेतन

रांची: एचईसी के सप्लाई कर्मचारियों को एक माह का वेतन भुगतान बुधवार को किया गया.

यह वेतन भुगतान डायरेक्ट एचईसी यानी प्रिंसिपल एंप्लॉयर ने किया है.

पिछले दिनों सीएमडी से वार्ता में उन्होंने स्पष्ट किया था कि कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट 21(4)के आधार पर ठेकेदार के नहीं रहने पर एचईसी डायरेक्ट वेतन भुगतान कर सकता है.

अभी एचईसी में लगभग 1500 सप्लाई कर्मचारी है. वही लगभग 1100 स्थाई कर्मचारियों को 22 मार्च को एक माह का वेतन भुगतान किया गया था.

एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए मांग किया कि राउरकेला से पैसा आया है उस पैसा से स्थाई कर्मी और ठेका मजदूरों का ढाई माह का वेतन और सप्लाई ठेका कर्मचारियों का बोनस जल्द दे.

 

Share with family and friends: