गया : बिहार के गया में पहली बार देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए हैलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गया है। यह सेवा महाबोधि एविएशन के द्वारा आज इसका विद्युत रूप से उद्घाटन किया गया है। गया एयरपोर्ट पर उद्योग मंत्री उद्योग मंत्री समीर महासेठ और कृषि मंत्री कुमार संजीत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ थी इस मौके पर गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन भी शामिल हुए। वह इसकी शुरुआत उद्योग मंत्री ने भी आज हैलीकॉप्टर का लुफ्त उठाया।
महाबोधि एविएशन के को-ऑर्डिनेटर अरविंद कुमार ने बताया कि मोदी आने वाले पर्यटकों के लिए या सेवा शुरू किया गया है। एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर के जरिए गया, बोधगया, गुरुआ और राजगीर का एरियल व्यू कराया गया है। इसको लेकर प्रेरकों को एक राशि भी निर्धारित की गई है। साथ ही जो शादी ऑकेजन के मौके पर भी हैलीकॉप्टर बुक कर सकेंगे।
आशीष कुमार की रिपोर्ट