रांची : रघुवर सरकार के 5 मंत्रियों पर एसीबी जांच के आदेश- राज्य की
पूर्व रघुवर सरकार के कार्यकाल के पांच मंत्रियों के खिलाफ हेमंत सरकार ने एसीबी जांच के आदेश दिये हैं.
यह आदेश झारखंड उच्च न्यायालय में साल 2020 में पंकज कुमार यादव बनाम
झारखंड राज्य एवं पिछली राज्य सरकार के पूर्व मंत्रियों को लेकर अधिक संपत्ति मामले में दिया गया है.
सरकार ने अपने आदेश में याचिकाकर्ता पंकज कुमार यादव की याचिका का हवाला दिया है.
उक्त याचिका में पंकज कुमार यादव ने पूर्व मंत्री नीलकंड सिंह मुंडा, रणधीर सिंह,
नीरा यादव, लुईस मरांडी और अमर बाउरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की
जांच की मांग को लेकर 28 जनवरी 2020 को जनहित याचिका दाखिल की थी. इस केस का नंबर 626/2020 है.
याचिकाकर्ता पंकज कुमार यादव ने बताया कि उक्त याचिका में कहा गया है कि इन मंत्रियों ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में अपनी संपत्ति को लेकर चुनाव आयोग को शपथ पत्र दाखिल किया था. उसके बाद वर्ष 2019 में इन्होंने जो संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग में दाखिल किया है. उसमें दो सौ प्रतिशत से 12 सौ प्रतिशत संपत्ति बढ़ी है. इसलिए इस मामले की जांच एसीबी से कराई जानी चाहिए.
इन मंत्रियों की संपत्ति की जांच होगी
पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, रणधीर सिंह, नीरा यादव, लुईस मरांडी और नीलकंठ सिंह मुंडा ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. पंकज यादव ने कहा कि आये अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को सजा मिल चुकी है. उनकी संपत्ति 123 प्रतिशत बढ़ी थी. ऐसे में इन मंत्रियों की संपत्ति में इससे ज्यादा की बढ़तोरी हुई है. बता दें कि पंकज कुमार यादव वहीं हैं, जिनकी याचिका पर राष्ट्रीय खेल स्टेडियम के निर्माण की जांच सीबीआई कर रही है. पिछले दिनों हाईकोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी.
रिपोर्ट : मदन सिंह