रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (Special Leave Pitision) याचिका दाखिल किया है। इस याचिका के माध्यम से Hemant Soren ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हेमंत सोरेन द्वारा दाखिल याचिका पर 29 अप्रैल को न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायाधीश दीपांकर दत्ता के खंडपीठ में सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें-आप तय करें कि आपकी सरकार हिन्दुस्तानियों की होगी या चंद अरबपतियों की-राहुल गांधी……
जाने क्या था मामला
जिसके बाद मामले में झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीश एस चंद्रशेखर और न्यायाधीश नवनीत कुमार के बेंच में सुनवाई के बाद कोर्ट ने 28 फरवरी को मामले का फैसला सुरक्षित रख लिया था। लगभग दो महीने बीतने को है लेकिन मामले में फैसला अभी तक नहीं सुनाया गया है। उन्होंने कहा है कि फैसला नहीं आने के वजह से वह लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार नहीं कर पा रहे हैं।