Hero Hockey India League 2025: रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में आज (28 दिसंबर) हीरो हॉकी इंडिया लीग (महिला) के दूसरे सीजन की भव्य शुरुआत हुई. दूसरे सीजन का पहला मुकाबला रांची रॉयल्स और एसजी पाइपर्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में रांची रॉयल्स की महिला टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले से पहले आयोजित रंगारंग उद्घाटन समारोह ने पूरे स्टेडियम को उत्साह और जोश से भर दिया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुईं.
Hero Hockey India League 2025: एसजी पाइपर्स ने दर्ज की जीत
मुकाबले में एसजी पाइपर्स ने रांची रॉयल्स को 2-0 से हराकर पहले मैच को अपने नाम कर लिया है. मैच में एसजी पाइपर्स शुरू से आक्रामक खेल रही थी. वहीं रांची रॉयल्स गोल होने से बचाती हुई नजर आ रही थी. पहला क्वार्टर तो 0-0 के साथ समाप्त हुआ. दोनों टीमों ने अपने गोल पोस्ट का सही तरीके से बचाव किया. मगर दूसरे क्वार्टर में एसजी पाइपर्स ने 1-0 की बढ़त बना ली.
मैच के दौरान एसजी पाइपर्स की खिलाड़ी ने डी के अंदर जाकर गोल करने का प्रयास किया. मगर गेंद गोल पोस्ट के अंदर न जाकर रांची रॉयल्स की खिलाड़ी के पैरों में जा लगी. जिसके साथ ही एसजी पाइपर्स को एक पेनल्टी कॉर्नर मिल गई. जिसका फायदा उठाते हुए एसजी पाइपर्स ने एक गोल दाग दिया और 1-0 की मैच में बढ़त बना ली.
इसके साथ ही दूसरा क्वार्टर समाप्त हो गया. वहीं तीसरे क्वार्टर में भी एसजी पाइपर्स ने एक गोल दागकर 2-0 से बढ़त हासिल करते हुए अपनी जीत की राह और भी मजबूत कर ली. इसके साथ ही रांची की सभी खिलाड़ी हतास नजर आने लगी. वहीं चौथे क्वार्टर में रांची की खिलाड़ियों में वापस से जोश देखने को मिला. वह आक्रामक तौर पर खेलना भी शुरू किया. मगर टीम के खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी. आक्रामक खेलने के बाद भी वह एक भी गोल करने में असमर्थ रही. इसी के साथ 2-0 के साथ समाप्त हो गया और एसजी पाइपर्स ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर ली.
Hero Hockey India League 2025: उद्घाटन के दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने ये कहा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने उद्घाटन के दौरान सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हॉकी हमारे राज्य (झारखंड) की पहचान है. यहां के लोगों के नस-नस हॉकी बसती है. संसाधनों के अभाव के कारण हमारे यहां की बच्चियां पूर्व में पेड़ों की टहनियों से हॉकी बनाकर खेला करती थी. समय के साथ अपने खेल के दम पर झारखंड की बच्चियां अपना नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्ज करा रही है. साथ ही देश का परचम विश्व के कोने-कोने में फहरा रही है. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हीरो हॉकी इंडिया लीग जैसे आयोजन झारखंड की खेल प्रतिभा को नई ऊंचाई देंगे.
Highlights

