एशियन महिला हाॅकी चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर हाई लेवल मीटिंग, विकास आयुक्त ने अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

रांचीः राजधानी के मोरहाबादी स्थित मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले एशियन महिला हाॅकी चैंपियनशिप (Women’s Asian Champions Trophy-2023) की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी।

झारखंड विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा करते हुए सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया और संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खिलाड़ियों के आगमन, उनके ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक, वेंडिंग ज़ोन को लेकर पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए उन्होंने आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिए।

अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कोई कमी ना रहे। इसे लेकर समीक्षा करते हुए बचे हुए कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोरहाबादी मैदान में वेंडिंग ज़ोन भी बनाया जा रहा है। जहां वेंडर्स को नगर निगम द्वारा ट्रेनिंग भी जा रही है।

उन्होंने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मैच देखने आएं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।

रिपोर्टः कमल कुमार

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img