बिहारः भागलपुर के ततारपुर चौक पर उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई जब एक वर्दी वाले ने टोटो चालक की बीच सड़क पर बाल पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. दरअसल बीते रात पुलिस वाले और टोटो चालक के बीच सड़क पर रिक्शा लगाने को लेकर विवाद हो गया. हालांकि झड़प किस वजह से हुई यह तो स्पष्ट पता नहीं चल पाया.
वहीं इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए चौक पर सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. अब वर्दी वाले की इस गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.