Himanta Ridiculed Rahul : असम के मुख्यमंत्री ने Rahul गांधी को कहा – खटाखट बाबा

CM Himanta Biswa Sarma

डिजीटल डेस्क: Himanta Ridiculed Rahulअसम के मुख्यमंत्री ने Rahul गांधी को कहा – खटाखट बाबा । हरियाणा में गुरूवार को असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने तीन चुनावी जनसभाएं कीं।

इन सभाओं में Himanta Biswa Sarma के संबोधन में कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul गांधी की खिल्ली उड़ाई। असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने Rahul गांधी के लिए खटाखट बाबा इस्तेमाल किया।

बीते लोकसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के वादों और सरकार बनने पर उन वादों के क्रियान्वयन का ब्योरा देते हुए उन्होंने Rahul गांधी की जमकर खिंचाई की।

माताओं के एकाउंट में खटाखट बाबा ने रुपया भेजा? नहीं ना…

अपने भाषण में मुख्यमंत्री Himanta ने कहा – ‘आपको याद है, वो आके क्या बोलते थे ? …कि कांग्रेस को वोट डालो…हम आपके बैंक एकाउंट में खटाखट-खटाखट 8 हजार 500 रुपये डालेंगे। किसी को 8 हजार 500 मिला है?

…ये खटाखट-खटाखट बाबा ने क्या बोला था कि हमारा सरकार आने से हम हिमाचल प्रदेश में मां का बैंक एकाउंट में 15सौ रुपये डालेंगे।

हिमाचल से हरियाणा बहुत दूर नहीं है। आज आप हिमाचल के कोई भी मां को पूछिए कि क्या 15 सौ रुपया मिला है? सब बोलेंगे कि नहीं मिला है। अभी फिर वो हरियाणा में आके झूठ बोल रहे हैं कि हमारा सरकार आने से हम मांओं के एकाउंट में पैसा डालेंगे’।

CM Himanta Biswa Sarma in Haryana Today
CM Himanta Biswa Sarma in Haryana Today

Himanta का वादा – भाजपा सरकार हरियाणा में माताओं को प्रतिमाह 2100 देगी

इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने भाजपा शासित राज्यों में चुनावी वादों के क्रियान्वयन के हालात बताए। कहा कि – ‘आपको याद रहना चाहिए कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में पूरे देश को झूठ बोला। आप के पास के हिमाचल में विधानसभा चुनाव में झूठ बोला।

हमारा असम में भाजपा की सरकार है। 3 साल पहले मोदी जी बोलकर आए थे कि असम में भाजपा की सरकार बनने पर साढ़े 12सौ रुपये देंगे। वहां प्रतिमाह वह राशि मिल रही है।

उसी तरह हर महीने मध्य प्रदेश में हर मां के खाते में साढ़े 12 सौ रुपये, छत्तीसगढ़ में 1 हजार रुपये, महाराष्ट्र में 15सौ रुपये महीना दिया जा रहा है।

लेकिन आप कोई भी कांग्रेस सरकार को पूछिए कि क्या वे माताओं के बैंक एकाउंट में पैसा डालते हैं?…नहीं डालते हैं।

आज मैं हरियाणा की माताओं से वादा करता हूं कि हमारा सरकार बनेगा तो पहले महीने से ही माताओं के बैंक एकाउंट में 21सौ रुपये डालने का काम करेंगे’।

Share with family and friends: