2024 का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, जदयू कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

पटना : Nitish Kumar for PM – ‘2024 का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो’

ये नारा जदयू की तीन दिवसीय बैठक से पहले कार्यकर्ताओं ने लगाये.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे ही थे

तभी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाना शुरू कर दिया.

हालांकि 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर सीएम नीतीश कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए.

उन्होंने बैठक शुरू होने से पहले जदयू कार्यालय का निरीक्षण किया और बैठक की तैयारियों का जायजा लिया.

Nitish Kumar for PM – सीएम नीतीश ने कार्यकर्ताओं का किया अभिनंदन

जदयू कार्यालय में 3 दिनों तक चलने वाली बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

जदयू नेताओं से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक की तैयारियों को देखने आए हैं.

कल से 2 दिनों तक इसी बैठक में शामिल रहेंगे.

बढ़ती महंगाई पर नीतीश ने पीएम मोदी पर कसा तंज

वही भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महंगाई कितनी बढ़ गई है,

सभी लोग देख रहे हैं और सभी जानते हैं. हम इस पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते.

महंगाई बढ़ी है आपलोग भी ध्यान दीजिए.

भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं विरोधियों पर कार्रवाई कर रही मोदी सरकार- ललन सिंह

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी और मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि

भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, बल्कि अपने विरोधियों पर कार्रवाई कर रही है.

देश के विभिन्न राज्यों में बीजेपी बदले की भावना से ऐसी कार्रवाई कर रही है.

Nitish Kumar for PM – नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं- ललन सिंह

2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम के उम्मीदवार होंगे इस पर ललन सिंह ने कहा कि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं.

वहीं आज जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर कहा कि 3 दिनों तक जदयू कार्यालय में बड़ी बैठक चलेगी.

विभिन्न राज्यों से आए जदयू के नेता बैठक में शामिल होंगे.

उनके रहने, खाने और बैठक की क्या कुछ तैयारी हुई है इन सभी के बारे में मुख्यमंत्री ने जानकारी ली और खुद जदयू कार्यालय का निरीक्षण किया.

कर्पूरी सभागार में तीन दिनों तक बैठक

बता दें कि प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक कर्पूरी सभागार में होगी. इस बैठक में क्या कुछ फैसला लिया जाता है उसपर सबकी निगाह टिकी हुई है. इन बैठकों में देश प्रदेश के जेडीयू के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. 2 सितंबर से लेकर 4 सितंबर तक कर्पूरी सभागार में तीन दिनों तक यह बैठक होगी.

रिपोर्ट: प्रणव राज

प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में धरना, जन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

Share with family and friends: