चंडिका स्थान में 9वें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा, भक्तों की जबरदस्त भीड़

मुंगेर : देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान में नवरात्रि के 9वें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा हो रही है। इनकी पूजा उपासना करने से समस्त प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवमी पूजा को लेकर चंडिका स्थान शक्तिपीठ में भक्तों का अपार भीड़ लगा है। मां के भक्त सुबह दो बजे से ही शक्तिपीठ का मुख्य गेट खुलने का इंतजार में खड़े थे। भक्तों का लाइन लगभग दो किलोमीटर लंबी लगीं थी। मुख्य गेट खुलते ही भक्त मां को गंगाजल अर्पित करने के लिय जय मां चंडिका का नारा लगाते हुए अंदर प्रवेश कर मां को जल अर्पित कर रहे हैं।

धूमधाम से लोगों ने मनाई दुर्गा अष्टमी, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

वहीं जमालपुर प्रखंड के इटहरी पंचायत के दुर्गा मंदिर में मेला का उद्घाटन फिता काटकर समाजसेवी सूरज चंद्र चौधरी ने मंत्र जाप कर किया। समाजसेवी सूरज चौधरी ने बताया कि कलाकार के द्वारा तीन दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन नशा मुक्ति, भ्रूण हत्या और दहेज प्रताड़ना को लेकर नाटक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भक्तों ने पूजा समिति के लोगों को 51 हजार का दान कर पुण्य का भाग भी बने। वहीं मेला उद्घाटन के बाद नया रामनगर की पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते दिखे। सुरक्षा को लेकर शहर से लेकर गांव तक पूजा पंडालों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई।

22Scope News

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: