पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में टायर गोदाम में भीषण आग लगी है। इस अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, छठ पूजा के मौके पर पटाखा की चिंगारी से आग लगी है। ट्रक सहित पूरा टायर गोदाम जलकर राख हुआ।

पुलिस प्रशासन की तरफ से पटाखे फोड़ने पर लगा था प्रतिबंध, चिंगारी से लगी आग
बताया जाता है कि छठ महापर्व के अवसर पर प्रशासन के द्वारा पटाखे छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन पटाखे पर प्रतिबंध नाम मात्र का रहा। पटाखें की चिंगारी से टायर गोदाम में आग लगी है। स्थानीय लोगों कहना है कि पटाखे की वजह से आग लगी है। घनी बस्ती है। आग की वजह से लोग घर छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग इतनी विकराल थी कि लोग बेबस हो गए और तब जाकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद मनमानी तरीके से बेचा गया पटाखा
लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से पटाखें नहीं जलाने की सूचना दी गई थी। लेकिन दुकानदार मनमानी तरीके से पटाखें बेचे और आज यह नौबत आ गई। पटाखें की चिंगारी से भंयकर आग लगी है। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। आग कैसे लगी यह तो जांच का विषय है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : नवादा में दबंगों ने मकान में लगाई आग, किरायदारों ने वेंटिलेटर से बाहर निकल कर बचाई जान, लाखों का नुकसान
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights
















