गया: बिहार में यूं तो अब नक्सलियों का प्रभाव लगभग खत्म हो चुका है बावजूद इसके छिटपुट नक्सली अपनी मौजूदगी का अहसास करवाते रहते हैं। एक बार फिर बिहार के गया औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बंकर बना कर छिपाये गए भारी मात्रा में डेटोनेटर बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान एक बंकर से 320 डेटोनेटर और 220 कोटस तार बरामद किया है। बताया जाता है कि डेटोनेटर और कोट्स तार का उपयोग आईईडी प्लांट करने में किया जाता है।
सीआरपीएफ, गया और औरंगाबाद की पुलिस ने चलाया था अभियान
सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने गया औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में लंगूराही और पचरुखिया के जंगलों में भरी मात्रा में विस्फोटक छुपा कर रखा है। सूचना के आधार पर सीआरपीएफ की 159 बटालियन, गया पुलिस और औरंगाबाद पुलिस ने एक संयुक्त टीम बना कर छापेमारी की और 320 डेटोनेटर और 220 कोटस तार बरामद किया। आशंका जताई जा रही है कि एक बार फिर नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया।
बना है नक्सलियों का बंकर भी
सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में नक्सलियों का बंकर भी मिला है। उसी बंकर में ये विस्फोटक छुपा कर रखे गए थे। सुरक्षाबलों की मानें तो इलाके से नक्सलियों का सफाया के लिए सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं और काफी हद उन्होंने इसमें सफलता भी हासिल की है। बावजूद इसके इस क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति देखी जा रही है। पिछले दिनों भी सुरक्षाबलों ने औरंगाबाद के जंगलों में आईईडी बरामद किया था।
घात लगा कर करते हैं सुरक्षाबल पर हमला
बता दें कि नक्सली अक्सर घात लगा कर और माइंस लगा कर सुरक्षाबलों पर हमला करते हैं। हालांकि औरंगाबाद और गया के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की पकड़ को काफी कमजोर कर दिया है। फिर भी नक्सली सुरक्षाबलों को टारगेट कर उन्हें क्षति पहुंचाने की कोशिश पिछले लंबे समय से कर रहे हैं जिसे अक्सर सुरक्षाबल नाकाम कर रहे हैं।
एसडीपीओ ने कहा….
वहीं, इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में जानकारी हासिल की जा रही है। फिलहाल कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, सर्च ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा था।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Micro Finance बैंक में लूट मामले में 24 घंटे के अंदर दो गिरफ्तार
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
detonators detonators detonators detonators
detonators detonators