अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों किसान नेताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों किसान नेताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पटना : ऑल इडिया किसान मजदूर संघ के बैनर तले आज पटना के जेपी गोलंबर पर सैकड़ों लोगो ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी की। वहीं इस मौके पर किसान के नेता ने कहा कि जंगलों को काटा जा रहा है और आदिवासियों को हटाया जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि जिस तरह से चौसा में किसानों को फंसाया गया है। लोगों ने कहा कि हमलोग सरकार की मांगे मान ले रहे हैं लेकन सरकार हमारी मांगे नहीं पूरा कर रही है।

किसान नेताओं ने कहा कि अगर ऐसा ही सरकार का रवैया रहा तो आने वाले दिनों में और किसान नेता पटना की तरफ कूच करके उग्र आंदोलन करेंगे।उनका कहना है कि मजदूर किसान के जमीनों को सरकार बिना मुआवजा दिए हुए हड़प रही है और किसी को मुआवजा नहीं दे रही है। इसी को लेकर आज गांधी मैदान मजदूर किसान आंदोलन करने के लिए उतरे हैं। बता दें कि इस आंदोलन में कई आदिवासी समाज की महिला भी पहुंची हुई हैं। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष किसान लोग आज पटना पहुंचे हुए हैं।

यह भी पढ़े : पूर्व मंत्री ने कहा- अगर टेंडर प्रक्रिया में कुछ भी घोटाला होता तो जांच करवाता

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन और चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: