गिरिडीह: गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना में फोन पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। यहां के सर सैयद अहमद स्ट्रीट बरवाडीह निवासी नाजिया परवीन ने अपने पति शहनवाज अंसारी पर मोबाइल पर तीन तलाक देने की शिकायत मुफ्फसिल थाना प्रभारी से की है। थानेदार श्याम किशोर महतो ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर – दी है।
आवेदन में कहा गया है कि शदी 20 फरवरी 2021 को पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह निवासी शहनवाज अंसारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी।
उसके पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दामाद को 1.40 लाख नगद, बर्तन, पलंग, बाइक और 70 हजार के जेवरात देकर विदा किया था। एक साल बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया।
पत्नी को दिया तीन तलाक –
बेटी के जन्म होने के बाद पति शहनवाज, ससुर इम्तियाज अंसारी, सास मुमताज बेगम और मामा मो. फिरोज उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
कहते थे कि तुमने बेटी को जन्म दिया है, इसलिए अपने पिता से 5 लाख दहेज लाना होगा। इस साल 10 जनवरी को ससुरालवालों ने मुझे और मेरी बेटी को बेघर कर दिया।
तब वह पुनः गर्भवती थी। 2 फरवरी 024 को उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया। 12 मार्च को पति ने फोन कर तीन तलाक देकर दोबारा ससुराल नहीं आने की धमकी दी।