38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

पति के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी, वरना सपरिवार करेंगे आत्मदाह- अंजलि

जमीन कारोबारी अजय पासवान की हुई थी हत्या

मुख्य आरोपी की पहुंच से पुलिस अब भी दूर

धनबाद : पति के हत्यारों- कोयलांचल धनबाद के जानेमाने जमीन कारोबारी अजय पासवान की

हत्या के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

लेकिन अब तक मुख्य आरोपी की पहुंच से पुलिस दूर है.

यह अलग बात है कि अब तक कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है.

इसी बीच अजय पासवान की पत्नी अंजलि पासवान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,

धनबाद पुलिस एवं जिला प्रशासन से उसके पति के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की

मांग करते हुए परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है, अन्यथा वह सपरिवार आत्मदाह के लिए विवश होंगी.

ajay paswan

पति के हत्यारों: सभी आरोपियों की हो चुकी है पहचान- एसएसपी

वहीं घटना के संबंध में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार का कहना है कि अजय पासवान हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है. पूछताछ जारी है और बहुत जल्द सभी कानून की गिरफ्त में होंगे.

anjali paswan1

पत्नी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

गुरुवार को न्यूज़ 22 स्कोप से बात करते हुए अंजलि पासवान ने धनबाद में अपराधियों की बढ़ते मनोबल पर आक्रोश व्यक्त किया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती है तो वोट के समय क्यों आकर हाथ फैलाती है. अंजलि ने घटना के लिए पूर्व पार्टनर समीर मंडल की पत्नी स्वीटी मंडल पर भी शक जाहिर करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है और जय मंगल हाजरा समेत दोनों शूटरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

पति के हत्यारों: गरीबों के मसीहा थे अजय पासवान

अंजलि ने जोर देकर कहा कि कोई यह नहीं समझे कि इस घटना से हम डर जाएंगे. अजय पासवान लोगों के दिलों में राज करते थे. गरीबों के मसीहा थे. न सिर्फ एक परिवार बल्कि सैकड़ों परिवार से जुड़े हुए थे. उनकी हत्या के बाद सभी परेशानी में आ गए हैं. और उनका स्नेह मिल रहा है. साथ ही उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए यह भी कहा कि जो घटना मेरे साथ हुई है मेरा घर और सुहाग उजड़ा है वह किसी और के साथ ना हो. किसी और बहू या बेटी की सुहाग न उजड़ जाय इसके लिए धनबाद पुलिस को एवं प्रशासन को संजीदा होना पड़ेगा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles