Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

ICSE 10th Result 2025 : मैकेनिक का बेटा बना जिला टॉपर, परिवार में अपार हर्ष…

ICSE 10th Result 2025ICSE 10th Result 2025

Lohardaga : प्रतिभा ना ही संपन्नता और ना ही साधन का मोहताज होता। लक्ष्य अगर निर्धारित हो तो मंजिल आसान हो जाती है। बुधवार को आईसीएसई 10वी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ। जिले का एकमात्र आईसीएसई विद्यालय लिवेन्स अकादमी के शत प्रतिशत बच्चे परीक्षा में सफल रहे हैं।

ICSE 10th Result 2025 : केक काटता रैयान
ICSE 10th Result 2025 : केक काटता रैयान

नगर क्षेत्र के राहतनगर निवासी गैरेज मैकेनिक परवेज आलम और गृहणी शहनाज परवीन के पुत्र रैयान परवेज ने 97.8 फीसदी अंक लाकर जिला टॉपर बन गए है। उनकी सफलता पर सिर्फ रैयान का परिवार ही नहीं स्कूल प्रबंधन और जिलेवासी गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।

ICSE 10th Result 2025 : डॉक्टर बनना चाहता है रैयान परवेज

रैयान का कहना है कि उनका लक्ष्य नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनना है। वे डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता है। रैयान ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने चाचा एवं शिक्षकों को दिया है।

उन्होंने कहा कि इन सभी को प्रयासों और हमेशा सपोर्ट करने के कारण आज वह इस मुकाम पर पहुंचे है। रैयान की बहन भी गत वर्ष आइसीएसई बोर्ड में द्वितीय जिला टॉपर बनी थी, वर्तमान में वह जीटीपीएस विद्यालय से 12वीं का परीक्षा दे चुकी है। रिजल्ट आने के बाद रैयान के परिजनों में हर्ष का माहौल है।

दानिश रजा की रिपोर्ट–

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe