पटना : राजधानी पटना के कार्मल हाई स्कूल ने 2025 की इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा- 10 और कक्षा-12 बोर्ड परीक्षाओं में अद्वितीय सफलता हासिल की है। छात्राओं की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की समर्पणशीलता और संस्थान की गुणवत्ता-प्रधान शिक्षा प्रणाली का ही परिणाम है कि इस वर्ष विद्यालय का परिणाम ऐतिहासिक रहा।
Highlights
यह सफलता छात्राओं की लगन और हमारे शिक्षकों की समर्पित शिक्षा का परिणाम है – प्रधानाचार्या सिस्टर मृदुला
विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मृदुला ने कहा कि यह सफलता छात्राओं की लगन और हमारे शिक्षकों की समर्पित शिक्षा का परिणाम है। हम हर बच्चे को सर्वांगीण विकास के अवसर देते हैं। विद्यालय प्रशासन सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
ISC (कक्षा 12वीं) टॉपर्स – साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स
आशी अस्मिता – 98.5% (साइंस)
आश्का हुसैन – 98.25% (साइंस)
हरशिता – 96.25% (साइंस)
कशिश राज – 95.75% (कॉमर्स)
तुलिका अंबष्ठा – 95.25% (कॉमर्स)
गरीमा कुमारी – 93.75% (कॉमर्स)
खुशी सिंह – 94.5% (आर्ट्स)
सिमरन सिंह – 93.25% (आर्ट्स)
श्रुति गुप्ता – 92.25% (आर्ट्स)
रोशनी शुक्ला – 92.25% (आर्ट्स)
यह भी देखें :
ICSE (कक्षा 10वीं) टॉपर्स
ऋतिका यादव – 99.4%
श्रीजा रिमझिम – 98%
मंतशा ज़ेया – 97.4%
प्रकृति श्री – 97.2%
प्रकृति केशरी – 96.8%
संस्कृति वत्स – 96%
श्रीधिमा वत्स्यायन – 96%
समृद्धि श्रीवास्तव – 95.8%
आदित्री ऋद्धि – 95.4%
अल्विया और अंकिता राज – 95%
यह भी पढ़े : ICSE 12th Result: जमशेदपुर की अनुष्का सिंह ने लाया 98.75 प्रतिशत अंक, सफलता पर जानिए क्या कहा