Court
पटना: नीतीश सरकार हमारी मांगें सुनो, बीपीएससी की मनमानी बंद हो। बीपीएससी परीक्षा रद्द कर दुबारा ली जाए समेत अन्य कई नारों के साथ राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर पिछले दस दिनों से बीपीएससी के अभ्यर्थी अड़े हुए हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दुबारा ली जाए। अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन को अब राजनीतिक समर्थन भी मिलने लग है और धरना दे रहे अभ्यर्थियों से मिलने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर भी मिलने पहुंचे और अभ्यर्थियों की मांग को सही बताते हुए राज्य सरकार और बीपीएससी को अभ्यर्थियों की मांग मानने की बात कही।
इसी कड़ी मे शुक्रवार को एक बार फिर पटना के चर्चित शिक्षक खान सर और गुरु रहमान धरनास्थल पर पहुंचे और अभ्यर्थियों से मुलाकात की। इस दौरान न्यूज 22स्कोप से बात करते हुए गुरु रहमान और खान सर ने कहा कि बीपीएससी के अभ्यर्थी पिछले दस दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं। आयोग और अन्य अधिकारी इन अभ्यर्थियों के साथ ज्यादती कर रहे हैं और अभ्यर्थियों की असली मांग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक नहीं पहुंचा रहे हैं। हमारी मांग है कि पूरे मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाई जाए और मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री छात्र हित मे फैसला लेंगे।
छात्रों को संबोधित करते हुए खान सर ने कहा कि हमलोग बीपीएससी को उसकी मनमानी नहीं करने देंगे। हम मामले को सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक लेकर जाएंगे। पहले देश मे जीडीपी गिरा फिर बिहार में पुल गिरा और अब बीपीएससी। वहीं इस दौरान धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि बीपीएससी के अधिकारी माफियाओं के साथ मिले हुए हैं और वे जानबूझ कर हम छात्रों को परेशान कर रहे हैं।
पहले बीपीएससी नॉर्मलाईजेशन लागू करना चाहता था लेकिन जब हमलोगों ने प्रदर्शन किया तो आयोग ने नॉर्मलाईजेशन लागू नहीं कर सका लेकिन अब एक बार फिर एक सेंटर का परीक्षा रद्द कर आयोग अपनी मंशा मे सफल होना चाह रहा है लेकिन हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे। हमलोग यहाँ शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं, अगर सरकार हमारे सत्याग्रह से हमारी बात नहीं मानती है तो फिर हम कोर्ट का रुख करेंगे। छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक हम लोग यहाँ से नहीं हटेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Khan Sir पहुंचे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मिलने, कहा…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट