रांची: हेमंत सोरेन के विधान सभा में विश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद पहली बार लोबिन हेंब्रम ने मीडिया से बात की और कई सवालों के जवाब दिये। विधानसभा में टिकट पाने के लिए विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट डाला के सवाल पर लोबिन हेंब्रम ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि क्या लोबिन कोई टिकट के लिए लालायित है? हम झामुमो के विधायक थे, इसलिए वोट किए।
कल्पना सोरेन को आशीर्वाद देने के सवाल पर उन्होंने कहा- आदिवासी परंपरा के अनुसार किसी के पैर छूने पर आशीर्वाद देने का रिवाज है। कुछ सवालों के जवाब में लोबिन हेंब्रम ने कहा- चंपाई सोरेन ने सदन में सब कुछ स्पष्ट कर दिया।साफ किया कि आदिवासियों की वही स्थिति है। इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है।
हेमंत से क्या उम्मीद करते हैं, इस पर लोबिन ने कहा- क्या उम्मीद करेंगे। साढ़े चार साल में जब कुछ नहीं हुआ, तो दो महीने में क्या हो जाएगा। चंपाई सोरेन को हटाए ताने के सवाल पर उन्हों ने कहा की ये उचित नहीं हुआ। हेमंत के मुख्यमंत्री बनने से क्या पार्टी मजबूत होगी? इस सवाल पर लोबिन ने कहा क्या मजबूत होगी? चंपाई सोरेन ने तो सब कुछ कह ही दिया है।