रांची : झामुमो से संबंधित झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक मोराबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में हुई. बैठक की अध्यक्षता झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने की. बैठक में मथुरा महतो, लोबिन हेंब्रम, विनोद पांडे समेत झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता शामिल हुए.
बैठक में कोलियरी मजदूर यूनियन को मजबूत बनाने, विस्थापित और प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने साथ ही कामगारों को हक दिलाने के मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि मजदूर एवं कामगारों की समस्या को लेकर कोल प्रबंधन से मिलेगा. अगर मांगों एवं समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो यूनियन आंदोलन की राह पकड़ेगा. बैठक में पार्टी में रहते हुए जो दूसरे यूनियन को ज्वाइन किए हैं. इस पर भी चर्चा की गयी.
बैठक के बाद विनोद पांडेय ने कहा कि सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल के मजदूरों से संबंधित कामगारों से संबंधित जो भी समस्या है उसको लेकर वहां के प्रबंधन से मिलने का काम किया जाएगा. साथ ही समस्याओं का निदान कैसे हो इस विषय पर भी बातचीत की जाएगी. बातचीत सकारात्मक नहीं होने पर यूनियन आंदोलन करेगा. विस्थापित और कामगारों के साथ जो अन्याय हो रहा है उसको लेकर यूनियन संवेदनशील है. बैठक में कहा गया कि मथुरा महतो ने शो-कॉज का जवाब दे दिया है. जिससे पार्टी संतुष्ट है. मगर जिसने भी अभी तक जवाब नहीं दिया है. उस पर पार्टी एवं संगठन उचित निर्णय लेगी.
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा
चंद्रपुरा डीवीसी पावर प्लांट में 20 दिसम्बर से टूल डाउन आंदोलन