पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष लगातार आमने सामने है। विपक्ष लगातार रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश में जूता हुआ तो दूसरी तरफ सत्तारूढ़ दल भी लगातार राज्य का विकास, रोजगार सृजन और अन्य उपलब्धियों को बता कर विपक्ष पर हमले करने की कोशिश कर रही है। इस कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक बड़ा एलान किया है।
मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले स्वास्थ्य विभाग में 41 हजार नियुक्तियां की जाएँगी जबकि अगले 15 दिनों के अंदर 722 चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी जबकि 8500 नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शनिवार को अधिवेशन भवन में 228 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयाप्त मानव बल की उपलब्धता से ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की जा सकती है। आज बिहार देश भर में कई क्षेत्रों में टॉप पर है।
यह भी पढ़ें – बिहार की भूमि का यूनानी से रहा है हमेशा गहरा नाता, तिब्बी कॉलेज के शिलान्यास के दौरान सीएम ने कहा….
अब स्वास्थ्य क्षेत्र में भी हमलोग काम कर रहे हैं कि सारे मापदंडों को पूरा करते हुए राष्ट्रीय औसत से भी आगे निकलें। उन्होंने कहा कि हम एंबुलेंस उपलब्धता के मामले में राष्ट्रीय औसत के काफी करीब हैं और अगले एक माह में इसे भी पूरा कर लेंगे। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में भी हम तीसरे स्थान पर हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी, झारखंड पुलिस में तैनात है आरोपी…