वन विभाग की छापेमारी में अवैध अभ्रक लदी जीप जब्त

वन विभाग की छापेमारी में अवैध अभ्रक लदी जीप जब्त

रजौली (नवादा) : थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ में सोमवार की रात्र को वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर अभ्रख लदी कमांडर जीप को जब्त किया है। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि शारदा अभ्रख माइंस में अभ्रख का अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान चटकरी मोड़ के समीप एक कमांडर जीप खड़ी दिखाई दी जिसके बाद जैसे ही जीप के समीप वन विभाग की टीम पहुंची वैसे ही जीप में बैठे व्यक्ति भागने लगा जिसे जवानों के सहयोग से पकड़ा गया।

जीप के तलाशी के दौरान देखा गया कि उक्त जीप में अभ्रख भरा हुआ है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि अवैध अभ्रख खनन के मामले में जीप के चालक मो. सद्दाम पिता मो. मनीर और मो. शौकत अली के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार चालक मोहम्मद सद्दाम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। अभ्रख माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। दरअसल, शनिवार की रात्रि में वन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वहीं सूत्रों की माने तो अभ्रख लदी कमांडर जीप सिमरातरी निवासी मो. शौकत का है। जो चटकरी निवासी सनोज तुरिया के घर से अभ्रख खरीदकर बाराटांड़ निवासी मो. इश्तेयाक के यहां बेचने जा ही रहा था। जैसे ही चटकरी पहुंचा वैसे ही अभ्रख लदी जीप को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया।

यह भी पढ़े : पंखे से लटका मिला झारखंड के नाजिर का शव, जांच में जुटी पुलिस

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अनिल कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: