Ranchi: बुधवार सुबह कनारोआं रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटना के बाद हटिया–राउरकेला रेलखंड पर रेल सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हैं। इस दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से बदला गया है। कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जबकि एक ट्रेन को रद्द किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी की है।
1. ट्रेन का आंशिक प्रारंभ:
- ट्रेन संख्या 18175 हटिया – झारसुगुड़ा मेमू: 29 अक्टूबर 2025 की यात्रा हटिया स्टेशन के स्थान पर राउरकेला स्टेशन से आंशिक रूप से प्रारंभ होगी।
2. ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन:
- 15027 सम्बलपुर – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस: निर्धारित मार्ग राउरकेला – हटिया – मूरी के स्थान पर अब राउरकेला – सीनी – चाण्डिल – गुण्डा बिहार – मूरी होकर चलेगी।
- 18523 विशाखापट्टनम – बनारस एक्सप्रेस: अब यह ट्रेन राउरकेला – चक्रधरपुर – कान्ड्रा – चाण्डिल – गुण्डा बिहार – मूरी मार्ग से चलेगी।
- 12836 सर एम. विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल – हटिया एक्सप्रेस (यात्रा दिनांक 28.10.2025): अब चलेगी राउरकेला – चक्रधरपुर – कान्ड्रा – चाण्डिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी होकर।
- 18638 सर एम. विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल – हटिया एक्सप्रेस (यात्रा दिनांक 28.10.2025): परिवर्तित मार्ग: राउरकेला – चक्रधरपुर – कान्ड्रा – चाण्डिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी।
- 06056 बरौनी – पोत्तनूर स्पेशल (यात्रा दिनांक 29.10.2025): अब यह मूरी – गुण्डा बिहार – चाण्डिल – राउरकेला मार्ग से गुजरेगी।
- 13351 धनबाद – अल्लापुझा एक्सप्रेस (यात्रा दिनांक 29.10.2025): अब चलेगी मूरी – गुण्डा बिहार – चाण्डिल – राउरकेला होकर।
3. रद्द रहेगी ये ट्रेन:
- 58659 हटिया – राउरकेला पैसेंजर (यात्रा दिनांक 29.10.2025): यह ट्रेन रद्द कर दी गई है।
रद्द और मार्ग परिवर्तित करने का कारण:
यह सभी परिवर्तन कनारोआं रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण किए गए हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अप और डाउन दोनों लाइनें क्षतिग्रस्त हो जाने से रेल यातायात बाधित हुआ है। रेलवे ने घटनास्थल पर क्रेन, हाइड्रा और कटिंग मशीनें भेजी हैं, ताकि ट्रैक की मरम्मत शीघ्र पूरी की जा सके।
रेलवे की अपील:
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
रिपोर्टः अनुज कुमार साहु
Highlights




































