डिजीटल डेस्क : Important Move – फिर सुलगे मणिपुर के लिए महाराष्ट्र में अमित शाह की रैलियां रद्द, नागपुर से दिल्ली लौटे। फिर से अचानक हिंसा की आग में सुलगना शुरू हुए मणिपुर के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अचानक अपना रविवार के तय कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। इसे काफी अहम माना जा रहा है।
संकेत है कि मणिपुर को लेकर कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी है या फिर मणिपुर को फिर सुलगाने वाले तत्वों पर गंभीर एक्शन होने का संकेत है।
रविवार को महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सभी रैलियां रद्द हो गई हैं और उनके स्थान पर तय रैलियों को स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी। समाचार लिखे जाने तक केंद्रीय गृह मंत्री महाराष्ट्र के नागपुर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
मणिपुर के हालात पर लगातार अपडेट ले रहे अमित शाह ने बदले कार्यक्रम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रविवार को महाराष्ट्र में 4 जनसभाओं को संबोधित करना था। लेकिन अचानक से उन्होंने अपने तय कार्यक्रम को पूरी तरह से बदलने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि मणिपुर हिंसा की वजह से उनका यह चुनावी दौरा रद्द हुआ है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार मणिपुर के हालात पर नजर रखें हैं और उच्चाधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली, वर्धा, काटोल और सांवेर में चुनावी जनसभा करने वाले थे। अब अचानक बदले कार्यक्रम के तहत गृह मंत्री अमित शाह की जगह स्मृति ईरानी इन जगहों पर चुनावी जनसभा करेंगी।
सीआरपीएफ के डीजीपी को मणिपुर भेजा गया, ढील दिए इलाकों में फिर से कर्फ्यू लागू…
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है और इसके लिए कुल 288 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग की तिथि तय है। उसके लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर होने के चलते अमित शाह के चुनावी सभा के कार्यक्रम लगे थे।
लेकिन अचानक फिर से सुलगना शुरू हुए मणिपुर में हिंसा के नवीनतम घटनाओं से बदले हालात को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है। उन्होंने मणिपुर को महाराष्ट्र चुनाव की तुलना में तवज्जो देते हुए दिल्ली रवाना होना तय किया।
इस बीच बताया गया कि मणिपुर में हालात को देखते हुए सीआरपीएफ के डीजीपी को मणिपुर रवाना कर दिया गया है। वह वहां जाकर कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। राज्य में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए नए सिरे से टीम बनाई जा रही है और मणिपुर के कुछ इलाकों में जहां पर कर्फ्यू में ढील दी गई थी, वहां दोबारा कर्फ्यू लगाया गया है।
मणिपुर ने नए सिरे से केंद्रीय टीम भेजने की तैयारी, अमित शाह ले रहे पल-पल का अपडेट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मणिपुर के फिर से सुलगने की सूचना के मिलने के बाद से ही लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर के हालात पर नजर रखे हुए हैं। वहां के बारे में लगातार पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। अब इसी क्रम में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बिश्नुपुर इंफाल जीरिबीम इलाकों में दोबारा कर्फ्यू लगाया गया है।
मणिपुर में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि डीजी सीआरपीएफ के मणिपुर दौरे के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी जल्द ही राज्य का दौरा करेगा।
बता दें कि मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है और हालात फिर से तनावपूर्ण हैं। गुस्साई भीड़ ने इंफाल में मंत्रियों और विधायकों के घर में आग लगा दी थी एवं उनके वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं एवं पूरे इलाकों में जवानों की तैनाती की गई है। वहां जिरी नदी से तीन शवों मिलने के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा था।