इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने जीती 15 सीटें
इस्लामाबाद : पंजाब के असेंबली उप चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को 15 सीटों पर जीत मिली.
वहीं मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को करारा झटका मिला है.
पीटीआई ने 15 सीटों पर और शहबाज शरीफ की पार्टी
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को चार सीटों पर जीत मिली है.
एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.
इसी साल अप्रैल के नाटकीय घटनाक्रम में सत्ता से अपदस्थ हुए इमरान खान
और देश की सत्ता पर काबिज होने वाले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टियों के बीच
पंजाब के असेंबली उप चुनाव के रूप में पहला चुनावी मुकाबला हुआ. रविवार को छिटपुट हिंसा के बीच हुए इस चुनाव में कई बार दोनों प्रमुख दलों के कार्यकर्ताओं में टकराव की खबरें थीं.
पीएमएल-एन ने स्वीकारी हार
चुनाव परिणामों के रूप में सत्तारूढ़ दल पीएमएल-एन ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और पार्टी ने प्रतिद्वंद्वी दल के नेता को बधाई दी है. नवाज शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने ट्वीट किया- हमें खुले दिल से अपनी हार स्वीकार करना चाहिए.
क्रॉस वोटिंग की शिकायत के बाद हुआ उपचुनाव
गौरतलब है कि अप्रैल माह में संसद में जब इमरान खान की सरकार के खिलाफ जब अविश्वास प्रस्ताव लाया गया तो उस समय पंजाब प्रांत में काबिज पीटीआई के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने इस्तीफा दे दिया था. उस समय पीटीआई सदस्यों की आपसी गुटबाजी की वजह से एक गुट ने पार्टी उम्मीदवार को वोट नहीं दिया और पीएमएल-एन उम्मीदवार के लिए मतदान किया. पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने चुनाव आयोग से क्रॉस वोटिंग को लेकर शिकायत की जिसके बाद 20 सीटें खाली हुईं. इन खाली सीटों पर रविवार को उप चुनाव हुए जिसमें इमरान खान की पार्टी ने दोबारा दबदबा कायम किया.
इस्तीफा दे सकते हैं सीएम हमजा शरीफ
उप चुनाव के नतीजों के बाद दूसरे दलों के सहयोग से सरकार चला रहे हमजा शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के पास 165 सीटें हैं जबकि पीटीआई के पास 163 सीटें. अब उप चुनाव में 20 सीटों पर आए नतीजे के बाद हमजा शरीफ को मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ सकता है.