बेगूसराय में भाजपा नेता के बेटे की तेजाब से जलाकर हत्या, गंगा घाट पर मिला शव

डिजीटल डेस्क : बेगूसराय में भाजपा नेता कौशल कुमार के 21 वर्षीय पुत्र अंगद की तेजाब से जलाकर हत्या कर दी गई। अंगद बीते 24 अप्रैल से लापता था। अंगद का शव शुक्रवार की सुबह मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर गंगा घाट से बरामद किया गया। इस वाकये से पूरे शहर में आक्रोश का माहौल है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

बेगूसराय के एसपी बोले- अभी हत्या का कारण अस्पष्ट

बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कारणों की पड़ताल के लिए सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन की गई है जो तत्काल प्रभाव से मामले की जांच में जुट गई है। मृत अंगद के मोबाइल डिटेल की जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरंभिक जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु भारद्वाज नगर निवासी पूर्व सैनिक सह भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के नेता कौशल कुमार के पुत्र अंगद कुमार का अपहरण कर हत्या कर दी। बीते 24 अप्रैल से लापता अंगद का शव मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर गंगा घाट से बरामद होते ही स्वजनों में कोहराम मचा है। तेजाब से जलाए गए शव की पहचान अंगूठी व चकती से स्वजनों ने की है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने हाथ पैर बांध कर पहले पिटाई की और फिर उसके बाद तेजाब से जला कर उसकी हत्या की गई। स्वजनों ने तेजाब पिलाए जाने की भी बात कही है।

बेगूसराय में मारा गया युवक आईआईटी की तैयारी कर रहा था

बेगूसरराय में हुए सनसनीखेज कांड के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत अंगद आईआईटी की तैयारी कर रहे थे। परिवारवालों ने ने बताया कि गत 24 अप्रैल की दोपहर जीडी कालेज के समीप स्थित एक कोचिंग संचालक ने अंगद को फोन कर बुलाया था। उसके बाद देर तक नहीं लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की और निराश होने पर मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस लापता अंगद के मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन कर ही रही थी कि सुबह मटिहानी थाना क्षेत्र से तेजाब से जला शव बरामद किया गया।

बेगूसराय पुलिस पर लापरवाही का भाजपा नेता ने लगाया आरोप

बेगूसराय में सदर अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने मुफस्सिल पुलिस पर लापता युवक की खोजबीन करने में लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने अंगद का अपहरण कर हत्या किए जाने को जघन्य घटना बताते हुए एसपी से हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर मौत के सही कारणों का पता चलने का अनुमान है। बेगूसराय के शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया के मूल निवासी कौशल कुमार भूतपूर्व सैनिक हैं और रिटायरमेंट के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु भारद्वाज नगर में मकान बना कर रह रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद से वह मुफस्सिल थाना के डायल 112 के चालक हैं। इनके दो पुत्र में से एक पुत्र ने एक साल पूर्व खुदकुशी कर ली वहीं दूसरे पुत्र की मौत के बाद पिता समेत स्वजनों में कोहराम मचा है।

हिन्द की सेना को सलाम, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर क्या बोले BJP कार्यकर्ता सुनिए
06:37
Video thumbnail
हिन्द की सेना को सलाम, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर क्या बोले BJP कार्यकर्ता सुनिए
06:37
Video thumbnail
ऑपरेशन सिंदूर ने लिया बूंद बूंद आंसू का बदला, पाकिस्तान से आयी तबाही की तस्वीरें, अब आगे होगा क्या
01:31:18
Video thumbnail
क्या सच में कह रहा मसूद अजहर मुझे क्यों नहीं आयी मौत | Opearation Sindoor | Today News |
06:13
Video thumbnail
बोले राकेश सिन्हा, भारतीय सेना पर गर्व, देर आये पर दुरुस्त आये, बाकियों को भी मारें चुन चुन कर
06:12
Video thumbnail
पिन प्वाइंट हमले से तबाही, मसूद के भाई, बहनोई की भी मौत की खबर, तबाही ही तबाही
04:20
Video thumbnail
रांची के डोरंडा में 4 बजे से मॉक ड्रिल, सायरन बजने से लेकर ब्लैक आउट तक की है तैयारियां
07:54
Video thumbnail
पाकिस्तान और POJK में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत का क्या है आगे का प्लान?
15:23
Video thumbnail
पाकिस्तान पर कैसे हुआ हमला, कितना हुआ आतंकिस्तान को नुकसान, आगे क्या करेगा हिंदुस्तान?
46:35
Video thumbnail
आतंकी ठिकानों को ठोंकने के साथ POK पर किया जाय कब्जा, क्या कह रहे युवा सुनिये ... | Ranchi
05:51
Video thumbnail
Operation Sindoor : भारतीय सेना ने प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कैसे पाकिस्तान में घुसकर मारा! देखिए
10:15