Saturday, September 27, 2025

Related Posts

बेगूसराय में अपराधियों ने दो को गोलियों से भूना, गैंग वार की आशंका…

बेगूसराय: बिहार में लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। एक बार फिर बेगूसराय में बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने दो कुख्यात को गोलियों से भून दिया। घटना में जहां एक की मौत हो गई वहीं दूसरा जख्मी हो गया। घटना बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के बाघा दुर्गा मंदिर के समीप की है जहां बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की।

घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फ़ैल गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान बाघा निवासी अमित कुमार के रूप में की गई जबकि उसका सहयोगी नींबू कुमार जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्गा मंदिर के समीप दोनों बैठे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग करने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले वहीं स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टर ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि नींबू का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें – मद्य निषेध टीम की छापेमारी के दौरान चली गोली, एक शराब तस्कर की मौत तो…

स्थानीय लोगों ने बताया कि अमित कुमार कई गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने यह भी बताया कि गैंग वार में इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार समेत पुलिसबल मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर बवाल किया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  कांवरियों को नहीं होगी कोई दिक्कत, एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण…

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe