34.8 C
Jharkhand
Saturday, May 18, 2024

Live TV

दहीबाड़ी में फिर धंसी जमीन, समा गई ड्रील मशीन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

NIRSA: दहीबाड़ी में फिर धंसी जमीन – बीसीसीएल सीवी एरिया की बसंतीमाता दहीबाड़ी परियोजना के

पास गुरुवार तड़के एक बार फिर जमीन फटी.

सुबह करीब 4 बजे अचानक हुए भू-धंसान से बड़े भू-भाग की मिट्टी कट गई.

हादसे में वहां खड़ी एक ड्रिल मशीन जमीन में समा गई


दहीबाड़ी में फिर धंसी जमीन : भू धसान में कोई हताहत नहीं


हालांकि गनीमत रही कि उस वक्त वाहन में कोई चालक सवार नहीं था.

बड़े भू -भाग में दरार आने के साथ जमीन धंसने से कुछ घर भी जमींदोज हो गए

हालांकि उस वक्त घर में कोई नही था. मिट्टी धंसने की वजह से करीब 500 मीटर गहरी खाई बन चुकी है. हादसे के बाद परियोजना के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. लोग सुरक्षित ठिकाना ढूंढ़ रहे हैं.


व्यू प्वांइट जाने वाला रास्ता जमींदोज


जानकारी के अनुसार, तड़क‍े जोरदार आवाज के साथ व्यू पॉइंट जाने वाला रास्ता जमींदोज हो गया. वहीं बगल में खड़ी ड्रिल मशीन भी जमीन में समा गई. परियोजना में लगाए गए बिजली के कई पोल उखड़ गए. हादसे के वक्‍त निकली चिंगारी की वजह से पूरा इलाका रोशन हो गया था. हादसे की भयावहता को देखते हुए वहां तैनात सुरक्षा गार्ड भाग खड़े हुए. सूचना मिलते ही झामुमो के अशोक मंडल घटनास्थल पर पहुंचे. श्री मंडल ने बताया कि प्रबंधन केवल प्रोडक्शन पर ध्यान देता है. सुरक्षा को ताक पर रखकर उत्पादन किया जाता है. बहुत से ऐसे विस्थापित परिवार हैं जिनकी जमीन गयी है और प्रबंधन ने उनकी जमीन से कोयला भी निकालना प्रारम्भ कर दिया है लेकिन विस्थापितों को न ही नियोजन मिला न ही रहने के लिए सुरक्षित स्थान.

अपना मुंह मियां मिठ्ठू बन रहे हैं अनूप सिंह, इंटक विवाद मेरे और संजीवा रेड्डी के बीच का- ददई दुबे

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles