धनबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब सप्लायर को दबोचा, ऑटो भी जब्त

धनबाद

धनबाद. चासनाला इलाके के विभिन्न होटलों में अवैध विदेशी शराब की सप्लाई करते सत्येंद्र कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा है। गिरफ्तार अभियुक्त ऑटो में शराब लेकर जा रहा था। उसके पास से छह पेटी शराब जब्त की गयी है, जिसका बाजार मूल्य करीब 15 हजार बताया जा रहा है।

धनबाद में शराब सप्लायर पकड़ाया

वहीं उत्पाद विभाग की टीम अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके पास से ऑटो व बरामद शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि सत्येंद्र कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा झरिया चासनाला इलाके में विभिन्न होटलों में अवैध शराब की सप्लाई करने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी।

गुप्त सूचना के आलोक में सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर गठित टीम ने छापामारी की। अभियुक्त हीरापुर इलाके से अबैध शराब लेजाकर चासनाला में संदीप नाम के व्यक्ती को सप्लाई करता था।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: