पटना : डॉ. चंद्रशेखर सिंह राजधानी पटना के नए जिलाधिकारी का पदभार संभालते ही काफी एक्शन मूड में दिखाई दिए। पटना जिला के कई अनुमंडल में आज यानी शुक्रवार को चंद्रशेखर सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उनके एक्शन से सभी अनुमंडलों में खलबली मच गई। उनके साथ पुलिस विभाग के कई अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे। डीएम ने कुल छह अनुमडंल का निरीक्षण किया। जिसमें पटना सदर सदर अनुमंडल, पटना सिटी अनुममंडल, दानापुर अनुमंडल, पालीगंज अनुमंडल, बाढ़ अनुमंडल और मसौढ़ी अनुमंडल शामिल हैं।
औचक निरीक्षण का अनुमंडलवार अद्यतन रिपोर्ट
1. पटना सदर अनुमंडल- अनुपस्थित कर्मी की संख्या-शून्य, अनुपस्थिति चिकित्सक की संख्या-7
2. पटना सिटी अनुमंडल- अनुपस्थित कर्मी की संख्या-30, अनुपस्थिति चिकित्सक की संख्या-3
3. दानापुर अनुमंडल- अनुपस्थित कर्मी की संख्या-20, अनुपस्थिति चिकित्सक की संख्या-2
4. पालीगंज अनुमंडल- अनुपस्थित कर्मी की संख्या-3, अनुपस्थिति चिकित्सक की संख्या-2
5. बाढ़ अनुमंडल- अनुपस्थित कर्मी की संख्या-15, अनुपस्थिति चिकित्सक की संख्या- 1
6. मसौढ़ी अनुमंडल- अनुपस्थित कर्मी की संख्या-2, अनुपस्थिति चिकित्सक की संख्या-2
कुल अनुपस्थित कर्मी की संख्या-70, अनुपस्थिति चिकित्सक की संख्या-17
यह भी पढ़े : पदभार संभालते ही एक्शन में पटना DM, राजस्व कर्मचारी व अंचल लिपिक निलंबित
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट