Gumla: डुमरी प्रखंड के रजवाल गांव में ग्रामीणों ने दो बकरियां चुराकर i20 कार से भागने का प्रयास कर रहे चार युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। सूचना मिलने पर डुमरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों को हिरासत में ले लिया है और चुराई गई बकरियों को भी बरामद कर लिया है।
Gumla: डुमरी में पकड़े गए बकरी चोर
दरअसल, रजवाल गांव के ग्रामीणों को कुछ संदिग्ध युवकों के गांव में घूमने और बकरियों की रेकी करने की जानकारी मिली थी। इसके बाद ग्रामीणों ने उन पर नजर रखनी शुरू कर दी। जैसे ही आरोपियों ने दो बकरियां चुराईं और अपनी i20 कार में बैठकर फरार होने की कोशिश की, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
Gumla: चारों से पूछताछ जारी
चोरी में संलिप्त युवक हिरासत में पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोलू खान (25 वर्ष, पिता इस्लाम खान), मुशर्रफ अंसारी (21 वर्ष), आरिफ अंसारी (पिता गोलू खान) और साहुल हुसैन (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं डुमरी थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। चुराई गई बकरियों को बरामद कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट
Highlights