Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

झारखंड जल आपूर्ति विभाग में 2.71 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी मामले में ईडी की जांच, जूनियर इंजीनियर ने कनेक्शन से किया इंकार

रांची: झारखंड जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में 2.71 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी मामले की जांच कर रही ईडी ने अब विभाग के जूनियर इंजीनियर सुरेश कुमार महतो से संबंधित जांच शुरू की है। यह जांच मनी लॉन्ड्रिंग के तहत की जा रही है, क्योंकि मामले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं।

सुरेश कुमार महतो ने अपने वकील के माध्यम से ईडी को एक जवाब सौंपा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका किसी भी तरह का कोई संबंध गिरफ्तार विभाग के कैशियर संतोष कुमार से नहीं है, जो इस फर्जी निकासी मामले में गिरफ्तार हुए थे। महतो ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें जबरन इस मामले में घसीटा जा रहा है और उन्होंने ईडी को कोई बयान नहीं दिया है।

सुरेश कुमार महतो वही जूनियर इंजीनियर हैं, जिनके ठिकाने से ईडी ने छापेमारी में दो लाख पांच हजार रुपये नकदी बरामद की थी। महतो के अनुसार, इसमें से डेढ़ लाख रुपये उनकी पत्नी के पास थे, जो अक्सर बीमार रहती हैं, जबकि 50 हजार रुपये उनकी बेटी के थे, जो उसकी ट्यूशन फीस के रूप में रखे गए थे। शेष पांच हजार रुपये उनकी अपनी जेब से बरामद हुए थे। महतो ने ईडी से आग्रह किया है कि उनके यहां से जब्त किए गए लैपटॉप और दो मोबाइल फोन को उनके पास लौटाया जाए, क्योंकि उन्होंने यह सामान अपनी बचत से खरीदा था।

ईडी ने सिर्फ संतोष कुमार ही नहीं, बल्कि इस फर्जी निकासी से जुड़े अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और संदिग्धों से भी पूछताछ की है। एजेंसी इन बयान और तथ्यों की सत्यता की जांच कर रही है।

अब तक की जांच में ईडी ने 22.93 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी का खुलासा किया है। इसके संबंध में एक रिपोर्ट ईडी ने अपनी एडजुकेटिंग अथॉरिटी को भी सौंपी है, जिसमें यह खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार कैशियर संतोष कुमार ने पूछताछ में बताया था कि इस फर्जी निकासी के कमीशन की राशि विभाग के तत्कालीन मंत्री, सचिव और अभियंताओं में बांटी गई थी। इस कमीशन का वितरण किस प्रकार हुआ, यह भी संतोष कुमार ने बताया था। हालांकि, अब सुरेश कुमार महतो ने ईडी को लिखित आवेदन देकर कहा है कि उन्होंने कभी भी इस कमीशन वितरण से संबंधित कोई बयान नहीं दिया है।

जांच के दौरान ईडी अधिकारियों का ध्यान इस मामले की गहराई में जाकर सत्यापन पर केंद्रित है, और आगे आने वाले दिनों में और भी महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा हो सकता है।

 

 

 

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...