Munger-छात्राओं में आंतक- तारापुर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने की खबर आयी है.
बतलाया जा रहा है कि स्कूल के आसपास मनचलों की भीड़ जुटती है, इनके द्वारा छात्राओं की तस्वीर खिंची जाती है,
इसका विरोध करने पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. अश्लील इशारा किया जाता है.
छात्राओं में आंतक – तारापुर पुलिस कर रही है मामले की जांच
मामले की जानकारी मिलते ही तारापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस विद्यालय में एक ग्यारहवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की गयी थी.
जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवती को गालियां दी गयी.
युवती ने उस युवक की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद लिया था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय के आसपास असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है.
छात्रावास की महिला गार्ड पिंकी देवी ने कहा कि
ऐसे बदतमीज लड़के सुबह से शाम तक मंडराते रहते हैं.
छात्राओं में आंतक- लड़कियों को देखकर सीटियां बजाते हैं.
अश्लील इशारे करते हैं. जब टोका जाता है तब गाली गलौज की जाती है.
यहां बता दें कि यह महिला गार्ड विद्यालय में अभी कुछ दिन पहले ही आयी है.
मनचले इस गार्ड के बारे में भी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे थें.