Saran : स्वर सम्राट मोहम्मद रफी की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवी राजेश फैशन द्वारा कुछ अलग अंदाज में मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर छपरा शहर के जन्नत विवाह भवन में एक शाम मोहम्मद रफी के नाम प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के कलाकार, स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गायक मनी शंकर ओझा उनके साथियों ने समा बांधा। कार्यक्रम के दौरान सारण एएसपी राकेश कुमार ने भी अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर किया।
Saran Updates :
राजेश फैशन ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमने पुरानी परंपरा को बचाने की कोशिश की है। राजेश फैशन ने बताया कि रफी साहब का जन्म अमृतसर के एक छोटे से गांव कोटला सुल्तानपुर में हुआ, रफी जब महज 7 साल के थे तो उनका परिवार काम के सिलसिले में लाहौर चला गया। वह बचपन में ही वारिस शाह हीर गाया करते थे। बाद में वह लाहौर से मुंबई आ गए। उन्होंने 105 पंजाबी फिल्मों में के 262 लिए गीत गाए। इस कार्यक्रम पर शहर के नामी सिंगर, मणि संकर ओझा, मोनिका, कुमार मुन्ना, शंकर देव सिंह, तथा रोटरी क्लब, लाइंस क्लब के सदस्य रफी नाइट का प्रोग्राम का आनन्द उठाया।
यह भी पढ़ें- Banka में बिजली आपूर्ति के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, की तोड़फोड़
Saran से मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights