Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

कोडरमा में बेटे ने मां के 20 लाख के गहने पर हाथ किया साफ, ऐसे पकड़ाया

कोडरमा. तिलैया थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के 20 लाख रुपये के गहने पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और महज एक ही घंटे में मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोडरमा में बेटे ने ही मां के गहने चुराये

दरअसल, तिलैया थाना क्षेत्र के बजरंग नगर मोहल्ले में एक घर से जेवर चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की तो पूछताछ में यह बात सामने आई कि घटना के वक्त उस घर में उसकी बहू अकेली थी और उसका आरोपी बेटा ही मामले की शिकायत लेकर थाना पहुंचा था।

कड़ाई से पूछताछ में बेटे ने मां के जेवर चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है और बचने के लिए किसी महिला का नाम लेते हुए उसे पैसे देने के लिए जेवर चोरी करने की बात कही है।

अमित कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...