Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

NALANDA में शिक्षक की पिटाई से हुए जख्म ने लिया कैंसर का रूप, जांच में पहुंचे नगर आयुक्त

नालंदा: नालंदा में शिक्षक की पिटाई ने सिर्फ पीड़ित बच्चा के लिए जानलेवा हो गई बल्कि शिक्षक के लिए भी बड़ा गुनाह हो गया। मामले में नगर आयुक्त गुरुवार को पीड़िता के घर पहुंचे और फिर परिवार के सभी लोगों का बयान लिया। परिवार वालों ने बताया कि पीड़िता 9वीं वर्ग की छात्र है। 04 सितंबर 2023 को वह स्कूल गई तो उसने पूरा ड्रेस नहीं पहना था। इसी बात से आक्रोशित होकर शिक्षक सुजीत कुमार ने डंडे से छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी।

पिटाई के दौरान छात्रा बेहोश हो गई थी। पिटाई के दौरान ही घुटने का जख्म धीरे धीरे कैंसर का रूप धारण कर लिया है। छात्रा का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग किया है।

जांच में पहुंचे नगर आयुक्त आनंद शेखर ने पीड़िता और उसके परिजनों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि जांच टीम में सिविल सर्जन भी हैं। सारी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। अगर आरोपी शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- रामराज CYCLE से चला केदारनाथ, एवरग्रीन इंडिया है मोटो

NALANDA

NALANDA
NALANDA

Highlights