पटना सिटी : बिहार सहित राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ होकर लूटपाट कर रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना के मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के नवनीत नगर कॉलोनी का है। जहां मंगलवार की बीती रात अपराधियों ने चाकू की नोक पर बच्चे और परिवार को बंधक बनाकर पूरे घर का जेवरात और नगद रुपए लेकर फरार हो गए। वहीं पूरा परिवार दहशत के माहौल में नजर आ रहा है।
परिवार का कहना है कि पहले दरवाजा खटखटाया उसके बाद घर में घुस गया। इसके बाद बच्चों और परिवार की महिलाओं गर्दन पर चाकू रखकर पांच लोग घर में घूसकर रेकी की और इधर उधर करके पूरी अलमारी को खंगाल दिया। परिवार का कहना है कि अलमारी में रखे सोने के जेवरात और नगद रुपए लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े : माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शराब की बड़ी खेप बरामद
यह भी देखें :
उमेश चौबे की रिपोर्ट