Baghmara– हेमन्त सरकार द्वारा भोजपुरी, मगही और अंगिका को क्षेत्रीय भाषा में शामिल किये जाने की घोषणा के विरोध में झारखंडी भाषा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बाघमारा के शक्ति चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान धनबाद जिले के बाघमारा विधायक ढुलू महतो, टुंडी विधायक मथुरा महतो, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सहित सीएम हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया गया.
आंदोलनकारियों का कहना है कि इन तीन भाषाओं को झारखंड की क्षेत्रीय भाषा में शामिल करने का सीधा असर झारखंड के युवा, छात्रों और बेरोजगारों पर दिखेगा.
आंदोलनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और भी उग्र करते हुए आनेवाले दिनों में धनबाद और बोकारो जिला में चक्का जाम कार्यक्रम किया जाएगा.
रिपोर्ट- सुरजदेव मांझी बाघमारा