29.2 C
Jharkhand
Wednesday, April 17, 2024

Live TV

अग्निवीर योजना के विरोध में जनाधिकार छात्र परिषद ने पटना विश्वविद्यालय ने जड़ा ताला

Patna- बिहार में अग्निवीर योजना का विरोध अभी थमा नहीं है. जनाधिकार छात्र परिषद ने पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज और  पटना कॉलेज के गेट में ताला लगा कर विरोध किया है. इस मौके पर छात्रों ने केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सड़क को जाम कर दिया. बाद में  प्रशासन के हस्तक्षेप से मामले को शांत करवाया गया. इस अवसर पर जनाधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार अग्निपथ योजना को वापस नहीं लेती, तब तक जनाधिकर छात्र परिषद चरणबद्ध योजना बनाकर इसका विरोध करते रहेगी.

बता दें कि अग्निवीर योजना का देश के दूसरे हिस्सों की तरह बिहार में भी व्यापक विरोध हो रहा है. राजद, कांग्रेस, माले और दूसरे विपक्षी दलों की ओर से भी आन्दोलनरत छात्रों को समर्थन मिल रहा है. वैसे इन दलों की ओर से छात्रों से हिंसा से दूर रहने की अपील की जा रही है. लेकिन छात्रों के शांतिपूर्ण प्रर्दशन को समर्थन दिया जा रहा है. अग्निवीर योजना को लेकर राजद ने भी सड़क पर उतर विरोध करने की घोषणा की है.

रिपोर्ट- प्रणय राज

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles