Sunday, September 28, 2025

Related Posts

सीयूजे में ‘डेव-स्पार्क’ से जगी नवाचार की चिंगारी, देवफेस्ट 2025 की तैयारियों को मिला नया आयाम

रांची. केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के अकादमिक भवन-I के सभागार में आज तकनीकी उत्साह और नवाचार का अनूठा संगम देखने को मिला। कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग की पहल पर, कंप्युटर सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएसआई) स्टूडेंट चैप्टर सीयूजे और गूगल डेवलपर ग्रुप्स (जीडीजी) रांची के सहयोग से आयोजित एकदिवसीय कार्यक्रम ‘डेव-स्पार्क’ ने छात्रों को नई तकनीकों से अवगत कराने और उद्योग की वास्तविकताओं से जोड़ने का सशक्त मंच प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को गूगल क्लाउड क्रेडिट्स प्रदान किए गए तथा संरचित प्रशिक्षण सत्रों एवं हैंड्स-ऑन कार्यशालाओं के माध्यम से उन्हें व्यावहारिक ज्ञान से परिचित कराया गया। दिन के अंत में आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता ने छात्रों का उत्साह दोगुना कर दिया, जिसमें विजेताओं को आगामी देवफेस्ट 2025 के लिए विशेष पास प्रदान किए गए।

राजीव सिंह (बैकएंड इंजीनियर, Revidd) ने गूगल क्लाउड क्रेडिट्स के प्रभावी उपयोग पर विस्तृत जानकारी साझा की।विक्की पांडेय (जीडीजी कोर सदस्य) ने गूगल डेवलपर ग्रुप्स की भूमिका, मिशन और देवफेस्ट 2025 की झलक प्रस्तुत की। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दोनों वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रशांत प्रशुन (सहायक प्राध्यापक) और डॉ. पु‍ष्पेंद्र कुमार (सहायक प्राध्यापक) भी उपस्थित रहे और छात्रों को प्रोत्साहित किया।

सीएसआई स्टूडेंट ब्रांच की समन्वयक डाॅ. कनो‍जिया सिंधुबेन बाबूलाल ने कहा, “डेव-स्पार्क हमारे छात्रों को किताबों की सीमाओं से बाहर निकलकर उद्योग की धड़कन महसूस करने का अवसर देता है। यही उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।”

विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्यों, छात्र परिषद और तकनीकी टीम की प्रतिबद्धता ने इस आयोजन को एक सामूहिक सफलता में परिवर्तित किया। कार्यक्रम का समापन उत्साह और नवाचार की गूंज के साथ हुआ, जिसने यह संदेश स्पष्ट किया कि सीयूजे केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि भविष्य गढ़ने की प्रयोगशाला है।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe