Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

अलीनगर से मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी पर स्थानीय मतदाताओं में रोष-बाहरी बनाम लोकल का दिया नारा, कार्यकर्ता दे रहे चेतावनी

अलीनगर से मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी पर स्थानीय मतदाताओं में रोष-बाहरी बनाम लोकल का दिया नारा, कार्यकर्ता दे रहे चेतावनी दरभंगा : अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानीय नेता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी है कि यदि यहां बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया गया तो वे संगठन से नाराज़ होकर समर्थन वापस ले लेंगे और सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। स्थानीय नेताओं, ग्रामीणों, भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र के लोगों को ठगा गया महसूस हुआ और अब वे केवल लोकल, जवाबदेह एवं सक्रिय प्रतिनिधि चाहते हैं।नागरिकों ने...

NDA की पटना में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस टली, BJP-JDU में कुछ सीटों पर सहमति नहीं

पटना : पटना से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज यानी 13 अक्टूबर को पटना में होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को फिलहाल टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच कुछ सीटों को लेकर अबतक सहमति नहीं बन पाई है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय कुमार झा के आवास पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कई सीटों पर मतभेद बने हुए हैं,...

बेतिया गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा कोहराम, फायर ब्रिगेड कर्मी सहित 3 झुलसे

बेतिया गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा कोहराम , फायर ब्रिगेड कर्मी सहित तीन झुलसे बेतिया : बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र मे गैस सिलेंडर ब्लास्ट से कोहराम मच गया है। अहले सुबह होटल में आलू उबालने के दौरान गैस रिसाव होने से आग लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आग की चपेट में एक किराना दुकान सहित दो होटल आ गए। जिससे भारी क्षति की संभावना है।घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुटी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गई है। आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन दस्ता का एक सिपाही अवनीश...

झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह में बोले राज्यपाल- विधानसभा की गरिमा का सदैव रखे ध्यान

समावेशी विकास हेतु हो रहा कार्य, राज्य गठन के उद्देश्यों की समीक्षा का अवसर- विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा आइना जहां राज्य का चेहरा दिखाई देता है- हेमन्त सोरेन

सरकार घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान कर रही है- मुख्यमंत्री

तीरंदाज सुश्री कोमोलिक बारी, सुश्री अंकिता भगत और क्रिकेट खिलाड़ी सुश्री इंद्राणी राय को किया गया सम्मानित

वर्षगांठ समारोह में झारखण्ड विधानसभा की त्रैमासिक पत्रिका उड़ान का विमोचन एवं झारखण्ड राज्य प्रथम छात्र संसद के Executive Summary का लोकार्पण हुआ

रांची : विधानसभा की कार्यवाही से आम जनता को काफी अपेक्षायें रहती हैं. आज का दिवस एक तरफ विधान सभा की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही दूसरी ओर उन कमियों, नीतियों और कार्य पद्धतियों पर मंथन एवं चिन्तन करने का भी अवसर है, जिससे कि कैसे हम और भी बेहतर ढंग से काम करें और जनहित की आवश्यकताओं और उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर और संवेदनशील रहें ताकि उसके अनुरूप सरकारी नीतियाँ और योजनाएँ बनाई जा सकें. सदन में वाद-विवाद हो, उच्च स्तर का हो, उसमें गंभीरता हो और सुचारू रूप से हो, इसका भी ध्यान रखने की आवश्यकता है. जनता न केवल अपने क्षेत्र के विधायक द्वारा किये गये प्रश्न को गंभीरतापूर्वक सुनती है, बल्कि सरकार का उस पर क्या विचार है, ये भी जानने को जिज्ञाशु रहती है. इसे सदैव ध्यान में रखने की जरूरत है. इसलिए सदस्यों को बेहतर तरीके से प्रश्न करना चाहिये ताकि सरकार से उचित जबाब मिले. यह सदन प्रजातन्त्र का सर्वोच्च मंदिर है। हमें इसकी गरिमा का सदैव ध्यान रखना चाहिये. और इसकी मर्यादा को हमारे किसी आचरण से ठेस न पहुॅचे, इसका भी ख्याल रखना होगा. ये बातें राज्यपाल रमेश बैस ने कही. राज्यपाल झारखण्ड विधानसभा के 21वें वर्षगांठ समारोह में बोल रहे थे.

समावेशी विकास हेतु हो रहा कार्य- रबीन्द्र नाथ महतो

विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि आज हर्ष का दिन है. हम सभी स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित हुए हैं। यह अवसर राज्य गठन की परिकल्पना करने वाले एवं इस आंदोलन को अपने लहू से सींचने वाले आंदोलनकारियों को नमन करने के साथ राज्य गठन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु समीक्षा करने का अवसर भी है. झारखण्ड राज्य में चलने वाला आंदोलन देश में राज्य निर्माण के लिए लंबा और शांतिपूर्ण चलने वाला सबसे बड़ा आंदोलन था. झारखण्ड में समावेशी विकास और राज्य गठन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सरकार प्रयासरत है. राज्यवासियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कार्य हो रहा है.

vidhansabha1 22Scope News

विधानसभा जहां राज्य भर का चेहरा दिखाई देता है- सोरेन

हम सभी सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका में विधानसभा में रहते हैं और एक ही परिसर के अंदर पूरे राज्य के विषय में चिंतन-मंथन करते हैं. खट्टे-मीठे नोक-झोंक के साथ नीति निर्धारण होता है. विधानसभा ऐसा आईना है, जहां राज्य भर का चेहरा दिखाई देता है. विधानसभा के माध्यम से राज्य को दिशा देने का प्रयास होता है. संवैधानिक व्यवस्था के तहत पक्ष और विपक्ष की भूमिका में हम कार्य करते हैं, जिसका परम लक्ष्य विकास और राज्य की जनता को अधिकार देना है.

vidhansabha2 22Scope News

दो वर्ष पूर्ण होने तक सभी को योजना से जोड़ने का लक्ष्य- हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है. आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़ने का काम हो रहा है. झारखण्ड के सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों परित्यक्त महिलाओं को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा. यह कार्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने तक पूरा करने का प्रयास हो रहा है. पेंशन योजना के तहत अब किसी तरह का लक्ष्य निर्धारित नहीं होगा. सभी जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलेगा. सरकार घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान करने में जुटी है.

vidhansabha3 22Scope News

खिलाड़ियों को नियुक्ति, बच्चों को मिल रही उच्च शिक्षा- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड के खिलाड़ी जब देश-दुनिया में नाम रोशन करते हैं, तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. यहां के खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के तहत नौकरी दी जा रही है. यह कार्य अनवरत जारी रहेगा. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को उच्च शिक्षा हेतु मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा परदेशीय छात्रवृत्ति योजना से आच्छादित किया जा रहा है. सरकार उन्हें शत प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान कर उच्च शिक्षा में सहयोग कर रही है। राज्य के निर्माण में सभी की छोटी-बड़ी भूमिका होती है. आइए मिलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के साथ राज्य को आगे बढ़ाने में भूमिका तय करें.

vidhansabha4 22Scope News

इन शहीदों को मरणोंपरांत मिला सम्मान

स्व. सुनील लकड़ा (हवलदार), स्व. दुलेश्वर प्रसाद (आरक्षी), स्व. रबिन्द्र कुमार (बीएसएफ), स्व. किरण सुरीन (आरक्षी), स्व. राजेश कुमार, उप समादेष्टा (एसटीएफ), स्व. देवेंद्र कुमार पंडित (हवलदार, एसटीएफ), स्व. हरद्वार साह (आरक्षी, झारखण्ड जगुआर), स्व. शिव उरांव (सैप).

कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार, रांची के उपायुक्त छवि रंजन और रामगढ़ उपायुक्त श्रीमती माधवी मिश्रा को मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित विश्रामपुर विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी, मंत्रीगण, विधायकगण, विधानसभा कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे.

महिला दिवस पर कहानी (Mahila Diwas in Hindi)

Highlights

Related Posts

UGC NET EXAM 2025: 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026...

Desk: जो छात्र UGC NET EXAM 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)...

Bihar Election 2025: HAM ने अपने चार उम्मीदवारों के नाम का...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो गया है। नई दिल्ली में हुई मैराथन...

JioBharat: सिर्फ 799 रुपये में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन...

DESK: रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन JioBharat लॉन्च किया है। मात्र ₹799 की कीमत वाला...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel