रांची: पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित अंधारीढोड़ा में 11 मार्च को हुई मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू उर्फ अमन साव के एनकाउंटर मामले की जांच अब झारखंड सीआईडी ने अपने हाथ में ले ली है। सीआईडी ने चैनपुर थाने में दर्ज केस को टेकओवर करते हुए अपने सीआईडी थाने में नया मामला दर्ज किया है और गहन जांच शुरू कर दी है।
सीआईडी ने चैनपुर थाने से एनकाउंटर से संबंधित केस फाइल और सभी आवश्यक दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। यह कार्रवाई उस वक्त शुरू हुई जब अमन साहू की मां ने झारखंड उच्च न्यायालय में बेटे की मौत को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। हालांकि कोर्ट में अभी इस पर सुनवाई नहीं हुई है।
अमन साहू झारखंड का कुख्यात अपराधी था, जो कई गंभीर मामलों में आरोपी था। रांची के एक केस में उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से झारखंड एटीएस की टीम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लौट रही थी। इसी दौरान 11 मार्च की सुबह चैनपुर क्षेत्र में उसने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया।
इस मामले में एटीएस इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसे अब सीआईडी ने टेकओवर कर लिया है।