पोषण मेले में डीएम ने नौनिहालों को खीर खिलाकर कराया अन्नप्रासन

आईसीडीएस ने किया पोषण मेला का आयोजन

छपरा : सारण जिला मुख्यालय में सारण समाहरणालय परिसर में बाल विकास परियोजना द्वारा रविवार को समेकित बाल विकास विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय पोषण मेला का आयोजन किया गया. हालांकि यह पोषण मेला 30 सितंबर तक सारण जिले के प्रखंड मुख्यालय व विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी आयोजित किया जाएगा जहा कुपोषण के खिलाफ लोगो को जागरूक किया जाएगा.

सारण जिले में पोषण मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपेंद्र ठाकुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उर्वशी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिलाधिकारी ने मेले में मौजूद नन्ही परी को खीर खिला अन्नप्रासन संस्कार की अलख जगाई. वहीं गर्भवती महिलाएं खासकर नवदंपति को अपने परिवार के लिए बचत करने के लिए तैयार गुल्लक योजना को भी लोगों तक पहुंचाने के प्रयास को सराहा.

मेले में नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के तौर-तरीकों के बारे में व्यापक जानकारियां दी गई. इस मेले में बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुपोषण से लड़ाई में उपयोग की जाने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए डीपीओ उपेंद्र ठाकुर ने कहा कि कुपोषण के खिलाफ जंग जारी है और आने वाले दिनों में कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से इस पर निश्चित रूप से हम विजय प्राप्त करेंगे.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उर्वशी ने कहा कि कुपोषण के विरुद्ध इस जंग में गर्भवती महिलाओं पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उन्हें पोषण तत्व देना जरूरी है. वहीं, गर्भवती माताओं एवं किशोरियों को भी पोषक आहार लेने की जरूरत है साथ ही स्वच्छता पर विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है.

मातृ वंदना योजना की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा कुमारी ने कहा कि लोगों में नवजात बच्चों और धातृ महिलाओं के पोषण के प्रति जागरूकता के लिए मेला का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की भी जानकारी दी जा रही है. मेले का उद्देश्य वृहद स्तर पर सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके.

बाल विकास विभाग द्वारा मेले में शामिल हर विभाग की महिलाओं के अलावा सेविकाओ के द्वारा पेंटिंग कार्यक्रम प्रदर्शन करने के लिए सेविका को धन्यवाद दिया. इस मौके सदर प्रखंड व शहरी क्षेत्र की कई सेविकाएं मौजूद थीं.

रिपोर्ट : रंजीत कुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *