Ranchi-बुद्ध की शिक्षा दिखलाती है हमें शांति की राह-बुद्ध जयंती के अवसर पर वित्त मंत्री डा.रामेश्वर उराँव के आवास पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर वित्त मंत्री सपरिवार इसमें सम्मलित हुए. छोटानागपुर बौद्ध सोसायटी के अध्यक्ष एस के तामंग के नेतृत्व में 80 बौद्ध धर्मावलंबियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस मौके पर डा.रामेश्वर उराँव ने कहा गौतम बुद्ध महानतम आध्यात्मिक गुरुओं में से एक थे. उन्होने पूरी दुनिया को करुणा और सहिष्णुता की राह दिखलायी. समता और समानता की भावना को एक बार फिर से पुनर्स्थापित करने का प्रयास किया.
उनके उपदेश नैतिक मूल्यों के अलावा आत्मसंतोष के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है.महात्मा बुद्ध ने कहा था कि बुराई से बुराई कभी खत्म नहीं होती. घृणा को केवल प्रेम से ही समाप्त किया जा सकता है. यह एक अटूट सत्य है.
डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि छात्र जीवन से ही बुद्ध को पढ़ता रहा हूँ, यह कोई धर्म नहीं है बल्कि जीवन जीने का माध्यम है. उनके सभी विचारों को अगर आत्मसात कर लिया जाए तो पूरी दुनिया में शांति होगी, प्रेम का भाव होगा, बुद्ध को अगर माना जाए तो कहीं भी हिंसा नहीं होगी, महात्मा बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. खास कर हिंसा के इस दौर में बुद्ध की शिक्षा हमें शांति की राह दिखलाती है.