Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

‘बारिश के अलर्ट को देखते हुए 3 दिनों तक दिन-रात वार्ड में ही रहेंगे निगमकर्मी’

पटना : बिहार मौसम विभाग द्वारा जारी तेज बारिश के अलर्ट के बाद पटना नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में पदाधिकारी एवं कर्मियों की नियुक्ति की गई है। यह दिन एवं रात में अपने वार्ड में ही रहेंगे जिससे कि देर रात में भी बरसात हो तो जलनिकासी सुनिश्चित की जा सकें। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में भी कर्मियों के साथ पदाधिकारी रात्रि पाली में नियुक्त किए गए है। शनिवार को पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर एवं बुडको एमडी के साथ सयुक्त बैठक कर सभी अंचल को विशेष दिशा निर्देश दिए गए।

आपको बता दें कि बैठक के दौरान दिशा निर्देश दिए गए। तीन पालियों में लगातार पदाधिकारी भी निगरानी करेंगे। बारिश होने के साथ ही रात को भी फिल्ड में कार्यपालक पदाधिकारी निकलेंगे। वॉकी टॉकी से लगातार वाटर लेवल की जानकारी कर्मी देगें।संप को डबल फीडर से किया संचालित जाएगा। फोर्स फ्लो एवं ग्रेविटी फ्लो के तहत एरिया बांट कर जलनिकासी सुनिश्चित कार्यपालक पदाधिकारी करवाएं। इस दौरान नगर निगम के सभी छह अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अभियंता के साथ बुडको के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Bihar Weather Report : पटना सहित बिहार के दर्जनभर जिलों में झमाझम बारिश

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट