रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोर्ट से बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है। हेमंत सोरेन ने इसके लिए पीएमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस मामले में अब 21 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें-और यहां ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े लूट, पुलिस ने फिर….
रिमांड के दौरान विधानसभा में हो चुके शामिल
बता दें कि इससे पहले भी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन रिमांड के दौरान विधानसभा में शामिल हो चुके हैं। कोर्ट ने विधानसभा में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन को इजाजत दी थी। जिसके बाद हेमंत सोरेन एक घंटे के लिए सत्र में शामिल हुए थे।