Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट से क्यों मांगा समय !

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में हेमंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा।

ईडी की ओर से समय की मांगा है

सुनवाई में प्रार्थी की ओर से रिट पिटीशन में किए गए अमेंडमेंट की आग्रह पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया है। इस मामले में मामले में ईडी की ओर से समय मांगा गया है। समेकित जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया है।

ये भी पढ़ें-नशे के धंधेबाजों पर चला पुलिस का डंडा ! 

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी गई थी। अब इस मामले में 27 फरवरी को फाइनल डिस्पोजल पर सुनवाई होगी। ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पक्ष रखा।