चीन में सांस संबंधी बीमारी में वृद्धि : केंद्र ने राज्यों से कहा- दुरुस्त रखें स्वास्थ्य व्यवस्था

रांची:  उत्तरी चीन में बच्चों में सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को सभी राज्यों को सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने की सलाह दी है.

मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा इन्फ्लूएंजा को सर्दी के मौसम के मद्देनजर घातक माना जा रहा है. इस कारण श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि हो रही है.

केंद्र सरकार इस मामले में लगातर स्थिति पर नजर रख रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को लिखे पत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य व अस्पताल की तैयारियों कीसमीक्षा करने की सलाह दी है.

केंद्र ने राज्यों से कहा कि वे विशेष रूप से बच्चों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन संबंधी बीमारी के रुझान पर नजर रखें.

इधर चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि फ्लू व अन्य रोगाणुओं के कारण है, न कि किसी नये वायरस के कारण.

Share with family and friends: